सकीना इत्तू ने दरगाह हजरतबल श्रीनगर में हाजिरी दी
श्रीनगर 28 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने दरगाह हजरतबल श्रीनगर में हाजिरी दी। इस अवसर पर मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक व्यक्ति की भलाई के साथ-साथ क्षेत्र की शांति, प्रगति, समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। यात्रा के दौरान मंत्री ने दरगाह समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की और दरगाह के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि दरगाह हजरतबल शांति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है जो सीमाओं से परे है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र मंदिर सहिष्णुता और एकता के मूल्यों की याद दिलाता है जिसके लिए हमारा स्थान जाना जाता है।
यात्रा के दौरान मंत्री ने हजरतबल क्षेत्र के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनके मुद्दों और शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सभी वास्तविक मुद्दों और समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। दौरे के दौरान विधायक हजरतबल सलमान अली सागर, उपायुक्त श्रीनगर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी मंत्री के साथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।