सकीना इटू ने स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री के विजन 2030 लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना की समीक्षा की
जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए विजन 2030 के अनुरूप, जो जम्मू-कश्मीर विजन डॉक्यूमेंट /2047 से मेल खाता है, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने आज सिविल सचिवालय में एक विस्तृत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करना है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्य योजना का मूल्यांकन करना था।
बैठक के दौरान मंत्री सकीना ने स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के उन्नयन, प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, मानव संसाधन अनुकूलन, आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकियों को अपनाने और आवश्यक दवाओं एवं निदान उपकरणों की बेहतर उपलब्धता जैसे प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का विस्तृत मूल्यांकन किया। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम-मील डिलीवरी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
मंत्री ने अधिकारियों को इस बात पर जोर दिया कि विजन 2030 को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना को सावधानीपूर्वक तैयार किया जाना चाहिए ताकि मुख्यमंत्री के सभी के लिए सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिकोण को जमीनी स्तर पर ठोस परिणामों में बदला जा सके। मंत्री सकीना ने कहा कि विजन 2030 के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए चल रही पहलों का समयबद्ध कार्यान्वयन, संसाधनों का कुशल उपयोग और स्वास्थ्य सेवा वितरण में जन-केंद्रित दृष्टिकोण अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मंत्री सकीना ने विजन 2030 के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अंतर-विभागीय समन्वय और निरंतर निगरानी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को नवीन समाधान अपनाने, डिजिटल स्वास्थ्य पहलों का लाभ उठाने और रोगी परिणामों में सुधार के लिए जवाबदेही तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। तारिक हुसैन गनई; खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त, स्मिता सेठी; एसकेआईएमएस निदेशक, डॉ. अशरफ गनी; स्वास्थ्य वित्त निदेशक, स्वास्थ्य योजना निदेशक, कश्मीर/जम्मू स्वास्थ्य सेवा निदेशक, नए जीएमसी समन्वय निदेशक, परिवार कल्याण और टीकाकरण निदेशक, सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य और अन्य संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

