सैनिक स्कूल नगरोटा ने वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया
जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। सैनिक स्कूल नगरोटा का वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह उत्साह और मधुर यादों के साथ मनाया गया जिसमें पूर्व छात्र अपने परिवारों के साथ अपने विद्यालय से फिर से जुड़ने के लिए एकत्र हुए। स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की चिरस्थायी विरासत और इसके पूर्व छात्रों के बीच मजबूत बंधन को दर्शाया गया।
दिन की शुरुआत प्रिंसिपल कैप्टन (आईएन) शिबू देवासिया के गर्मजोशी से स्वागत और संबोधन से हुई। इसके बाद एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें फ्यूजन डांस, एक पारंपरिक नेपाली प्रदर्शन, एक नुक्कड़ नाटक और स्कूल के प्रसिद्ध संगीत मंडली, द डेसिबल द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण 1992-99 बैच का रजत जयंती समारोह था जिसमें छात्रों ने अपने जीवन पर स्कूल के प्रभाव के लिए आभार व्यक्त किया और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए। नेक्सस के अध्यक्ष ब्रिगेडियर गुरमीत सिंह शान ने यूपीएससी एनडीए लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निवर्तमान कक्षा 12 के कैडेटों की सराहना की और उन्हें प्रशंसा के प्रतीक प्रदान किए।
ड्रिल स्क्वायर में स्कूल बैंड के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने पूर्व छात्रों के बीच पुरानी यादें ताज़ा कर दीं जिससे उनके प्रारंभिक वर्षों की यादें ताज़ा हो गईं। इस दिन छात्रावासों और खेल के मैदानों का दौरा भी शामिल था जिससे पूर्व छात्रों और उनके परिवारों को अपने स्कूल के दिनों को फिर से जीने का मौका मिला। इसके बाद सामूहिक दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।