साहिबजादों का साहस और बलिदान आने वाले समय में मानवता का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा : कविंद्र
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। साहिबजादों का अनुकरणीय साहस और बलिदान तथा गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन और शिक्षाएँ आने वाले समय में भी मानवता का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी। लोगों को संकीर्ण जीवन दृष्टिकोण से ऊपर उठकर मानवतावाद के मार्ग पर चलना चाहिए। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने बुधवार को यहां रेलवे यार्ड में टैंकर यूनियन जम्मू द्वारा आयोजित भंडारे में भाग लेते हुए कही। रणजीत सिंह, अध्यक्ष टैंकर यूनियन और रणजोद सिंह नलवा, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा, जम्मू-कश्मीर भी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह के बहादुर और धर्मी पुत्रों के बलिदान को मान्यता देने की दिशा में सही कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का आयोजन सिख समुदाय के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की वीरता के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है। कविंद्र ने कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने से देश के लोगों को उन कठिनाइयों से गुजरने का मौका मिलेगा जो देशवासियों ने आक्रमणकारियों के शासन में झेली थीं और कैसे देश को सिद्धांतहीन और बर्बर शासकों के चंगुल से मुक्त कराया गया था।
कविंद्र ने कहा कि यह कदम देश को आजादी मिलने के तुरंत बाद उठाया जाना चाहिए था, लेकिन तत्कालीन सरकारों ने कभी भी वीरों की वीरता को उजागर करने की जहमत नहीं उठाई और वे अपने निहित स्वार्थों के लिए विदेशी शासकों को खुश करने में रुचि रखते थे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्र निर्माण और न्यायपूर्ण एवं समान समाज की स्थापना में सिख समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान पर भी प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।