जीते प्रत्याशियों के घरों में लगा बधाई देने वालों का तांता
कठुआ 09 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कठुआ जिला की 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने 5 सीटों पर परचम लहराया है जिसके बाद भाजपा से जीते उम्मीदवारों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कठुआ के नए विधानसभा क्षेत्र जसरोटा से जीते राजीव जसरोटिया के घर में भी उनके समर्थकों, रिश्रतेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। सभी अपने नए विधायक को मुबारकबाद देने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंच रहे हैं। सभी लोग अपने नए विधायक को हार पहनाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कठुआ एससी सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर भारत भूषण के घर में भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हर एक अपने नए विधायक को मुबारकबाद देने के लिए उनके घरों में पहुंच रहे हैं। राजीव जसरोटिया ने जीत का श्रेय अपने गुरु महाराज और विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया है जो दिन-रात उनके साथ प्रचार में जुटे थे और उन्हें विजय हासिल करवाई। उन्होंने कहा कि देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई जनहित परियोजनाओं से प्रभावित होकर लोगों ने उन्हें वोट दिए हैं। उन्होंने कहा कि नई विधानसभा बनने के बाद वह इस क्षेत्र के पहले विधायक हैं और क्षेत्र के विकास के लिए हर एक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका और उनकी पार्टी का एक ही मूल मंत्र है कि पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचे। वहीं एससी सीट से जीते डॉक्टर भारत भूषण ने भी कठुआ वासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह पहला अनुभव था और बहुत कठिन था क्योंकि वह पहली बार राजनीति में आए हैं और पहली बार विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिला है और उनका तजुर्बा भी इतना नहीं था लेकिन उसके बावजूद भी कठुआ वासियों ने उन्हें बढ़-चढ़कर प्यार दिया है और वह भी लोगों के इस प्यार और विश्वास के प्रति खरा उतरेंगे और कठुआ को विकास की राह पर लेकर जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया