राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने पथ संचालन से दिया एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश, पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने पथ संचालन से दिया एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश, पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत


कठुआ, 13 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कठुआ जिला इकाई ने नगर में एक विशाल तथा भव्य पथ-संचलन का आयोजन किया। रविवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में पथ संचालन कर एकता व अनुशासन के साथ देशभक्ति का संदेश दिया। रामलीला मैदान से शुरू हुई पथ संचालन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए शामिल हुए। पथ संचालन आईटीआई से शुरू होकर मुखर्जी चौक, शहीदी चौक वाया शहीद कैप्टन सुनील चौधरी चौक से होते हुए ओल्ड बस स्टैंड जराई चौक से वापस आईटीआई में संपन्न हुई। इसमें कठुआ नगर तथा आसपास के ग्रामीण खंडों की शाखाओं से स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

इस दाैरान संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में थे और संघ के घोष (बैंड) की धुन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे। नगर में अनेक स्थानों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पथ-संचलन से पहले सभी स्वयंसेवक तथा कार्यकर्ता आईटीआई में एकत्रित हुए। इस उत्सव पर संघ के प्रांत विधार्थी कार्य परमुख संजय जी ने कहा कि हिन्दू समाज का संगठन करने के उद्देश्य को लेकर साल 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में संघ की स्थापना की थी। जिसके बाद पूरे देश भर में संघ का विस्तार हुआ और आज वट वृक्ष बन गया है। संघ की स्थापना को आज 99 वर्ष पूरे हो गए हैं। संघ के स्वयं सेवक निरंतर समाज के प्रति अहम योगदान दे रहे हैं। स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिदिन एक घंटे की शाखा लगाने के साथ समाज के अभावग्रस्त बंधुओं के उत्थान के लिए अनेकों सेवा कार्य किए जा रहे हैं। बौद्धिक कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। इस दौरान कठुआ नगर के नगर संघ चालक, कठुआ जिला के जिला संघ चालक समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story