आरआरसी ने पूरे कश्मीर में पीएम पैकेज कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट आवास पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
जम्मू, 21 जून (हि.स.)। राहत और पुनर्वास आयुक्त प्रवासी, जम्मू-कश्मीर डॉ. अरविंद करवानी, अधीक्षक अभियंता, निसार अहमद लाला के साथ, कार्यकारी इंजीनियरों, एईई और अन्य साइट इंजीनियरों ने सप्ताह भर की दौरे के दौरान दक्षिण और मध्य कश्मीर में निर्माणाधीन पीएम पैकेज कर्मचारियों के लिए विभिन्न ट्रांजिट आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. कारवानी ने कार्य की प्रगति की सराहना की और समयबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया ताकि सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार पात्र कर्मचारियों को जल्द से जल्द क्वार्टर आवंटित किए जा सकें।
दौरे के दौरान आरआरसी ने घाटी के विभिन्न स्थानों पर पीएम पैकेज कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की और उनकी मांगों को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने उन्हें आष्वासन दिया कि उनकी सभी वास्तविक मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।