पर्यटन को बढ़ावा देने में ट्रांसपोर्टरों की भूमिका अहम: कविंद्र
जम्मू, 6 मार्च (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने में ट्रांसपोर्टरों द्वारा निभाई गई भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने यहां ट्रांसपोर्टरों के साथ बातचीत के दौरान पार्टी के सामाजिक संपर्क अभियान को तेज करते हुए यह टिप्पणी की। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के परिवहन प्रकोष्ठ की ओर से किया गया था। इस अवसर पर, भाजपा नेता भी उनके साथ थे।
बातचीत के दौरान, कविंद्र ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाने में ट्रांसपोर्टरों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाना। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के साथ बातचीत करके और उनकी चिंताओं को समझकर पार्टी उनके मुद्दों का समाधान करने और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
गुप्ता ने ऐसी सामाजिक बैठकों के महत्व पर जोर दिया, जिसका उद्देश्य पार्टी के साथ मजबूत संबंध स्थापित करना और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में ट्रांसपोर्टरों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने दोहराया कि भाजपा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करने के लिए समर्पित है।
कविंद्र ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।