रोहीन चंदन ने भारत-अमेरिका संबंधों पर कांग्रेस के नकारात्मक दुष्प्रचार की कड़ी निंदा की
जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दक्षिण जम्मू जिले के मीडिया सचिव रोहीन चंदन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हालिया मुलाकातों के संबंध में गलत सूचना और नकारात्मक दुष्प्रचार फैलाकर भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर करने के कांग्रेस के लगातार प्रयासों की कड़ी निंदा की है। एक कड़े बयान में रोहीन चंदन ने राष्ट्रीय हित और विदेश नीति के मामलों पर निराधार आलोचनाओं और छोटी राजनीति के माध्यम से कांग्रेस द्वारा खुद का मजाक उड़ाने की कड़ी आलोचना की।
चंदन ने कहा, कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति ट्रंप सहित विश्व नेताओं के साथ सफल कूटनीति को कमतर आंकने की पुरजोर कोशिश कर रही है लेकिन भारतीय जनता उनकी नकारात्मक मंशा को भलीभांति समझ चुकी है।
चंदन ने आरोप लगाया, कांग्रेस पार्टी की विदेश नीति तुष्टीकरण, कमजोरी और राष्ट्रीय हितों पर समझौते से भरी थी। उन्होंने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को लगभग शून्य कर दिया था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान ही भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई झटके लगे जिनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट हासिल करने में विफलता भी शामिल है। इस तरह के तुच्छ हमलों से कोई परिणाम नहीं निकलेगा और आगामी चुनावों में कांग्रेस को एक और अपमानजनक हार ही मिलेगी।
चंदन ने कांग्रेस को याद दिलाया कि भारत की जनता जमीनी हकीकतों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाने में हुई उल्लेखनीय प्रगति से भलीभांति परिचित है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सक्रिय बातचीत व्यापार, रक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी सहित पारस्परिक हितों पर केंद्रित रही है। जिससे दोनों देशों को लाभ हुआ है और वैश्विक स्थिरता में योगदान मिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

