जम्मू वेस्ट में सड़क विकास को मिली रफ्तार, मुंशी चक पुली से योग आश्रम तक सड़क के ब्लैकटॉपिंग कार्य का शुभारंभ
जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू वेस्ट के विधायक अरविंद गुप्ता ने वार्ड नंबर 32 में मुंशी चक पुली से योग आश्रम तक लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क के ब्लैकटॉपिंग कार्य का उद्घाटन किया। करीब 38 लाख रुपये की लागत से होने वाला यह कार्य क्षेत्र में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आम जनता की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उद्घाटन समारोह में धरम वीर सिंह, प्रीतपाल सिंह, सुचा सिंह, अनिल अंगराल, केशव चोपड़ा, गीता सोढ़ी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने कार्य की शुरुआत पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति बताया।
इस अवसर पर विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा कि वार्ड नंबर 32 के निवासियों की यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी। ब्लैकटॉपिंग कार्य शुरू होने से सुरक्षित, सुगम और टिकाऊ आवागमन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा जम्मू वेस्ट की प्राथमिकता है, क्योंकि इससे लोगों की जीवन गुणवत्ता सीधे तौर पर प्रभावित होती है। गुप्ता ने कहा कि जम्मू वेस्ट में हो रहा विकास भाजपा की जन-केंद्रित नीतियों, स्पष्ट दृष्टिकोण और पारदर्शी शासन का परिणाम है। विकास कार्य केवल सड़क निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर जीवन अवसरों से जोड़ने का माध्यम हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि खराब सड़क के कारण पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को विशेषकर बरसात के मौसम में भारी परेशानी होती थी। उन्होंने विधायक को इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए धन्यवाद दिया। विधायक ने आश्वासन दिया कि कार्य निर्धारित समयसीमा में और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क, ड्रेनेज, स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई विकास कार्य निरंतर जारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

