15 दिसंबर को होगा चक्का जाम ट्रांसपोर्ट मंत्री व एसोसिएशन के बीच लंबी चली बैठक

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में ऑल जे एंड के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 15 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित चक्का जाम को फिलहाल 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह चक्का जाम लखनपुर से लेकर कश्मीर के उड़ी तक प्रस्तावित था।

इस बीच सरकार की ओर से ऑल जे एंड के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष करण सिंह वजीर को बातचीत के लिए बुलावा भेजा गया। इसके बाद करण सिंह वजीर अपनी पूरी टीम के साथ जम्मू के सिविल सेक्रेटेरिएट में ट्रांसपोर्ट मंत्री सतीश शर्मा से मिलने पहुंचे। बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह बैठक शाम से शुरू होकर देर रात तक चली। बैठक में एसोसिएशन की कुछ प्रमुख मांगों को सरकार ने मान लिया जबकि शेष मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

इन्हीं सकारात्मक चर्चाओं के बाद ऑल जे एंड के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने चक्का जाम की कॉल को पूरी तरह वापस लेने के बजाय 15 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री सतीश शर्मा ने एसोसिएशन को भरोसा दिलाया है कि उनकी सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story