रियासी सड़क हादसे में भारतीय रिजर्व पुलिस के एक जवान और एक अन्य व्यक्ति की मौत
रियासी 24 सितंबर (हि.स.)। रियासी जिले के माहौर उपमंडल के टुकसन जब्बारा मोड़ इलाके में मतदान कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के एक जवान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एक चुनाव जोनल मजिस्ट्रेट भी घायल हो गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंगलवार को चुनाव ड्यूटी पर जा रहा एक वाहन नम्बर जेके11- 3907 माहौर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत टुकसन जब्बारा मोड़ पर 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
मृतकों की पहचान कांस्टेबल एजाज खान और चालक जावेद अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी खौर के रूप में की गई है। घायल की पहचान अजय कुमार, चुनाव जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में की है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।