राजौरी में सड़क हादसे में महिला की मौत, दो नाबालिग बच्चे और दो अन्य व्यक्ति घायल

WhatsApp Channel Join Now

राजौरी 25 सितंबर (हि.स.)। राजौरी में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो नाबालिग बच्चे और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि शाहदरा शरीफ से थन्नामंडी जा रहा एक वाहन जेके11-3395 बुधवार दोपहर डाकबंगला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थन्नामंडी में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान एजाज अहमद पुत्र मोहम्मद फरीद चालक, तोइबा कोसर पत्नी सईद मेहताब बुखारी, उसका 4 वर्षीय बेटा अहसान अली, 1 वर्षीय बेटी हंजा कोसर और साहिबा कोसर 29, पत्नी अहत्शाम के रूप में हुई है। बाद में तोइबा कोसर ने सीएचसी ले जाते समय दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story