धारा 370 के निरस्तीकरण से शरणार्थियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ: स्लाथिया
जम्मू, 10 मार्च (हि.स.)। कठुआ जिले के गांव हरियापुर में भाजपा शरणार्थी सेल द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए, पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह सलाथिया ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पूरा परिदृश्य बदल गया है, जिससे शरणार्थियों के लिए विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के सभी अधिकारों और लाभों का आनंद लेने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्हें यह लाभ सात दशकों बाद मिला है।
स्लाथिया ने कहा कि भाजपा हमेशा इन शरणार्थियों की दुर्दशा के साथ मजबूती से खड़ी रही और उनकी उचित मान्यता और सशक्तिकरण की वकालत की। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को दशकों से अनगिनत कठिनाइयों और अन्याय का सामना करना पड़ा है। सामान्य रूप से राष्ट्र और विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक ढांचे में उनके महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद, उन्होंने नागरिकता, भूमि स्वामित्व और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच सहित बुनियादी अधिकारों के लिए संघर्ष करना जारी रखा।
स्लाथिया ने कहा कि ठोस प्रयासों के कारण, भाजपा ने इन योग्य नागरिकों के लिए न्याय और सम्मान सुरक्षित किया, यह सुनिश्चित किया कि उन्हें कानून के तहत समान अवसर और सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके अलावा, भाजपा पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आवास और रोजगार के अवसरों तक पहुंच सहित व्यापक समर्थन और सहायता प्रदान करने के अपने संकल्प पर दृढ़ है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।