जम्मू जिला एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला की प्रगति की समीक्षा की
जम्मू, 03 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू-कश्मीर के मिशन निदेशक बसीर उल हक चौधरी ने प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत निर्माणाधीन 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक और जिला एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला की प्रगति की समीक्षा की।
मिशन निदेशक ने निर्माण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया और परियोजना के सिविल विद्युत और संबंधित घटकों की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने निर्धारित समयसीमा, गुणवत्ता मानकों और तकनीकी विशिष्टताओं के पूर्ण अनुपालन पर जोर दिया।
उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को कार्य की गति तेज करने और परियोजना को स्वीकृत समयसीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। मिशन निदेशक ने इस बात पर बल दिया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना परियोजना है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आपातकालीन और गहन देखभाल सेवाओं को मजबूत करना है। एक बार पूरा होने पर यह सुविधा जीएमसी कठुआ की गंभीर रोगियों के प्रबंधन की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगी और समग्र स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार करेगी।
मिशन निदेशक ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू के स्वास्थ्य सेवा निदेशक कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक जीएमसी कठुआ के अधिकारी और परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि मिशन निदेशक के साथ दौरे पर थे। कार्यस्थल पर एक संक्षिप्त समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई जिसमें परियोजना की प्रगति में बाधा डालने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके तत्काल समाधान के लिए निर्देश जारी किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

