विधानसभा चुनावों के सुचारू संचालन के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी रामबन बसीर-उल-हक चौधरी ने विधानसभा चुनाव-2024 के लिए जिले की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वरुणजीत सिंह, एसी-54 रामबन के रिटर्निंग ऑफिसर हरपाल सिंह, एसी-55 बनिहाल के लिए आरओ रिज़वान असगर, (एसडीएम) रामसू घनशाम बसोत्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जबर, एआरओ, नोडल अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी षामिल हुए।
बैठक के दौरान डीईओ ने राजनीतिक दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों सहित सभी प्रतियोगियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों, विनियमों और दिशानिर्देशों के पालन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने चल रही चुनाव तैयारियों के दौरान विभिन्न विभागों और अधिकारियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को भी रेखांकित किया और प्रभावी संचार की आवश्यकता पर बल दिया। डीईओ ने संचार, सुरक्षा, परिवहन, प्रशिक्षण, मतदान केंद्र और चुनाव प्रक्रिया के अन्य महत्वपूर्ण घटकों से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डीईओ ने चुनाव अवधि के दौरान जिले भर में आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि चुनावी गतिविधियों के बावजूद आवश्यक सेवाएं और आपूर्ति निर्बाध बनी रहे। डीईओ ने जिले भर में चुनाव के दौरान अनैतिक और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी निगरानी टीमों और उड़नदस्तों को दिशानिर्देशों के अनुसार सतर्क निगरानी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
एसएसपी कुलबीर सिंह ने चुनाव अवधि के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने जिले भर में चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और विभिन्न विभागों के स्तर के बीच समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।