डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने पीर बाबा बुदन अली शाह दरगाह पर ईद की तैयारियों का जायजा लिया

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने पीर बाबा बुदन अली शाह दरगाह पर ईद की तैयारियों का जायजा लिया


जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने वीरवार को जम्मू हवाई अड्डे के पास पीर बाबा बुदन अली शाह दरगाह पर मत्था टेका। उनके साथ वक्फ बोर्ड के सीईओ जहीर अहमद कैफी और वक्फ बोर्ड जम्मू के प्रशासक आबिद हुसैन भी थे। अपने दौरे के दौरान डॉ. अंद्राबी ने ईद की तैयारियों का जायजा लिया और दरगाह और परिसर में स्थित मस्जिद में कालीन और चटाई बिछाने का काम देखा।

मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. अंद्राबी ने जम्मू-कश्मीर में सूफी दरगाहों पर सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए वक्फ बोर्ड की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन पवित्र स्थलों का रखरखाव अच्छा होना चाहिए, साफ-सफाई होनी चाहिए और आगंतुकों के लिए स्वागत योग्य होना चाहिए क्योंकि ये सद्भाव और आध्यात्मिकता के केंद्र हैं। दरगाह के इमाम हाफिज मोहम्मद आजम अली भी इस अवसर पर मौजूद थे।

डॉ. अंद्राबी ने बताया कि कुछ महीने पहले दरगाह में बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया था और जनता की मांग के जवाब में वीरवार को नई दरगाह बिछाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। उन्होंने श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया कि वक्फ बोर्ड सभी सूफी दरगाहों पर सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम करना जारी रखेगा ताकि तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story