जिला कैपेक्स के तहत भौतिक और वित्तीय उपलब्धियों की समीक्षा की
जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। कुलगाम के उपायुक्त अतहर आमिर खान ने जिला कैपेक्स के तहत की गई भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्य सत्र का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने और नए कार्यों के निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
डीसी ने आगे निर्देश दिया कि शेष पंचायतों में ऑडिट प्रक्रिया बिना किसी देरी के पूरी की जाए और संबंधित विभागों से अपने काम में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने पहले से जारी धनराशि का 100 प्रतिषत व्यय सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों से वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने का आग्रह किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त बशीर अहमद वानी, संयुक्त निदेशक योजना जाहिद सज्जाद, सहायक आयुक्त विकास, सहायक आयुक्त पंचायत, आरईडब्ल्यू, आरएंडबी, जल शक्ति, केपीडीसीएल के कार्यकारी अभियंता, ब्लॉक विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बंधित जिला अधिकारी भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।