रिटर्निंग ऑफिसर एसी थनामंडी ने राजनीतिक पार्टी के दावों का खंडन किया
जम्मू, 25 सितंबर (हि.स.)। रिटर्निंग ऑफिसर थनामंडी ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव बिना किसी बड़े व्यवधान के सुचारू और शांतिपूर्वक संपन्न हुए। “यह आरोप कि एक विशेष पार्टी के मतदान एजेंटों को मतदान केंद्र संख्या 183, 142, 139, 138, 133 और 132 में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, पूरी तरह से निराधार है। उक्त पार्टी के पोलिंग एजेंट मौजूद हैं और मतदान केंद्र संख्या 132, 133, 142 और 183 में बिना किसी बाधा के काम कर रहे हैं।’’
हालाँकि, उन्होंने कहा, “मतदान केंद्र 138 और 139 के मामले में, पोलिंग एजेंट स्वयं उक्त राजनीतिक दल द्वारा अधिकृत नहीं थे, और इस प्रकार, इन एजेंटों की अनुपस्थिति पार्टी के आंतरिक निर्णयों के कारण है, न कि बाहरी हस्तक्षेप के कारण।“ उन्होंने कहा “इन तथ्यों के आलोक में, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन में लगाए गए सभी आरोप निराधार और निराधार हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप, चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित की जा रही है।”
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।