टुंड क्षेत्र में हिडयाल–टुंड सड़क की हालत बेहद खराब

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 05 जनवरी (हि.स.)। किश्तवाड़ शहर के बाहरी इलाके टुंड क्षेत्र के लोगों ने हिडयाल–टुंड सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क जगह-जगह गड्ढों से भरी हुई है जिससे आवागमन बेहद मुश्किल और जोखिम भरा हो गया है।

लोगों ने आरोप लगाया कि जल शक्ति विभाग की पाइप लाइनों से लगातार पानी का रिसाव और उचित ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव ने स्थिति को और भी खराब कर दिया है। सड़क पर जमा पानी और क्षतिग्रस्त सतह के कारण खासकर छात्रों, बुजुर्गों और रोजाना आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा कि सरकार जहां छात्रों और बुजुर्गों के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने बताया कि गड्ढों और पानी की वजह से सड़क पर सुरक्षित चलना तक मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि फील्ड स्टाफ अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा है। एक अन्य निवासी ने बताया कि इसी सड़क पर सफर के दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

टुंड क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन किश्तवाड़ से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत करवाई जाए, पानी के रिसाव को रोका जाए और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाए ताकि लोगों को रोजमर्रा की परेशानी से राहत मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story