शोपियां के पॉशवाल मोहल्ला में पेयजल की गंभीर कमी
Jan 15, 2026, 17:20 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू,, 15 जनवरी (हि.स.)। शोपियां के पॉशवाल मोहल्ला, डुनारू कल्लर के निवासियों ने आज पीएचई विभाग से अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से उन्हें पेयजल की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
जिला प्रशासन और संबंधित विभाग ने पहले इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने अब परियोजना पर कार्य शीघ्र शुरू करने और उनकी जमीनी मांगों के अनुसार पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

