गोपालपोरा–कल्लन में स्मार्ट मीटर स्थापना के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 23 दिसंबर (हि.स.)। गोपालपोरा, तेंगपोरा और इससे सटे कल्लन क्षेत्रों के लोगों ने बुधवार को स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपने इलाके में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को प्रमुखता से उठाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से जलापूर्ति परियोजना पूरी होने के बावजूद आज तक उन्हें नियमित पानी नहीं मिल पाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से नया पानी का टैंक बनाया गया, मोटरें लगाई गईं और पाइपलाइन भी बिछाई गई लेकिन बीते डेढ़ साल से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। लोगों का कहना है कि पास के इलाकों में टैंक स्थापित होने के बाद नियमित जलापूर्ति की जा रही है जबकि उनका क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें स्मार्ट मीटर से आपत्ति नहीं है लेकिन उनका कहना है कि जब तक गंभीर जल संकट का समाधान नहीं किया जाता, तब तक मीटर लगाने की प्रक्रिया रोकी जाए। पानी की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पशुओं के लिए भी ट्यूबवेल से पानी लाना मजबूरी बन गया है क्योंकि प्राकृतिक नाला सूख चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story