ओबीसी को सशक्त बनाएगा पंचायतों में आरक्षण: प्रजापति

WhatsApp Channel Join Now
ओबीसी को सशक्त बनाएगा पंचायतों में आरक्षण: प्रजापति


जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को दिया गया आरक्षण पूरे समुदाय को सशक्त बनाएगा।

ओबीसी मोर्चा, भाजपा, जम्मू-कश्मीर ने पंचायती राज संस्थानों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान करने के फैसले का स्वागत करते हुए यह बात कही। जम्मू-कश्मीर सरकार ने हलका पंचायतों के चुनावों में ओबीसी को आरक्षण देने के लिए जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 में संशोधन को मंजूरी दे दी है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा, जम्मू-कश्मीर यूटी ने इस पल को खुशी के साथ मनाया और इस अवसर पर उपस्थित ओबीसी सदस्यों के बीच मिठाइयां बांटीं। सुनील प्रजापति, अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, रशपाल वर्मा, राष्ट्रीय सचिव, भाजपा ओबीसी मोर्चा, ब्रह्म जोत सत्ती, परभरी भाजपा ओबीसी मोर्चा, जम्मू-कश्मीर और अन्य वरिष्ठ ओबीसी नेताओं ने उत्सव में भाग लिया।

प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 के माध्यम से कमजोर और विशेषाधिकार प्राप्त वर्गों (सामाजिक जाति)/ओएससी के स्थान पर जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में ओबीसी आरक्षण लागू करने के बाद यह संभव हो सका। इसके लिए केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर की तारीख तय की है। जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के कार्यान्वयन के लिए 2023, जिसके लिए अधिसूचना बहुत जल्द होने की उम्मीद है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर सरकार के विभागों में भविष्य की सभी रिक्तियों को सामाजिक जाति/ओएससी के बजाय ओबीसी आरक्षण के अनुसार विज्ञापित किए जाने की उम्मीद है। ओएससी की जगह ओबीसी आरक्षण के कार्यान्वयन की अधिसूचना के साथ, आरक्षण का प्रतिशत भी बढ़ने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story