जम्मू में बार-बार अपराधी और पुराने ड्रग तस्कर को पकड़ा गया, 11 ग्राम हेरोइन जब्त

WhatsApp Channel Join Now

दिसंबर जम्मू, 18(हि.स.)। आज थाना बख्शी नगर की एक पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी नियमित गश्त ड्यूटी करते हुए शिव मंदिर, पुराना गुढ़ा बख्शी नगर के पास पहुंची। उसी समय एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान नरिंदर शर्मा उर्फ लवेश खजूरिया, पुत्र स्वर्गीय रोहित शर्मा, निवासी ए/पी मकान नंबर 132, ओल्ड गुरहा, बख्शी नगर जम्मू के रूप में बताई।

उसकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उसकी पतलून की बायीं जेब से चांदी के कवर में लिपटा लगभग 11 ग्राम वजन का प्रतिबंधित मादक पदार्थ (हेरोइन/चिट्टा जैसा पदार्थ) बरामद हुआ। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

इस संबंध में पुलिस स्टेशन बख्शी नगर में केस एफआईआर नंबर 159/2025 यू/एस 8(ए)/21/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

जम्मू पुलिस समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और आम जनता से अपील करती है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ सहयोग करें और साझा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story