प्रख्यात कश्मीरी लेखक और प्रसारक अब्दुल अहद फरहाद का निधन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 22 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर के प्रख्यात लेखक, कवि और प्रसारक अब्दुल अहद फरहाद का सोमवार को जम्मू में अचानक निधन हो गया जिससे कश्मीर के साहित्यिक, पत्रकारिता और सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

अब्दुल अहद फरहाद कश्मीरी साहित्य और प्रसारण की एक सशक्त आवाज माने जाते थे। वे अपनी सरल, विचारोत्तेजक लेखनी और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति समर्पण के लिए व्यापक रूप से सम्मानित थे। फरहाद ने साहित्य को बढ़ावा देने वाले कई मंचों का सक्रिय समर्थन किया और ऐसे कार्यक्रमों का संचालन किया जिनसे उभरते लेखकों और साहित्यकारों को प्रोत्साहन मिला। उनके योगदान को सहकर्मियों और आम लोगों दोनों ने सराहा। उनका पार्थिव शरीर जम्मू से श्रीनगर लाया जाएगा और सोमवार को सौरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन को कश्मीर के साहित्यिक परिदृश्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story