धार्मिक एल्बम 'आये आये राम जी आये' जारी
जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को धार्मिक एल्बम 'आये आये राम जी आये' जारी किया गया। भाजपा जम्मू-कश्मीर के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी राकेश महाजन ने जम्मू में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एल्बम जारी की। इस एल्बम में गायक और गीतकार कुलदीप मजोत्रा, संगीतकार राहुल भारद्वाज और वीडियो निर्देशक केके मल्होत्रा हैं।
राकेश महाजन ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने देश के सपनों को पूरा करने और लंबे समय से प्रतीक्षित राम मंदिर के निर्माण को सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी जटिलताओं को सुलझाने, लोगों की आकांक्षाओं को ईमानदारी और दक्षता के साथ पूरा करने को सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की क्षमता की सराहना की। इस अवसर पर जेकेयूटी के पुस्तकालय प्रभारी कुलभूषण मोहत्रा और जेकेयूटी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक पुनीत महाजन भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।