शीतकाल में बेघर लोगों के बीच बांटी राहत सामग्री, छात्रों ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता
जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। डोगरा डिग्री कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा बहु फोर्ट, जम्मू स्थित रैन बसेरा – शहरी बेघर आश्रय गृह में एक सराहनीय सामाजिक सेवा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सिमरन ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य शीतकाल के कठोर मौसम में बेघर और वंचित वर्गों के बीच सहयोग, अपनापन और खुशियां बांटना था। कार्यक्रम के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवकों ने न केवल जरूरतमंदों की सहायता की, बल्कि छात्रों को शहरी बेघर लोगों की वास्तविक परिस्थितियों से भी रूबरू कराया। यह गतिविधि छात्रों में करुणा, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रही।
इस अवसर पर डोगरा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने स्वेच्छा से खाद्य तेल, दूध, अनाज एवं अन्य आवश्यक सामग्री एकत्र कर रैन बसेरा के निवासियों को वितरित की। एनएसएस यूनिट द्वारा जुटाई गई यह सामग्री छात्रों की सामूहिक सामाजिक प्रतिबद्धता और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने आश्रय गृह के निवासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें भावनात्मक संबल और सहयोग प्रदान किया। इस पहल में कोऑर्डिनेटर रजनी का भी विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव डॉ. समर देव चाढ़क के संरक्षण और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. बेला ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में आयोजित इस गतिविधि में छात्रों को सेवा, संवेदना और नागरिक कर्तव्यों के महत्व से अवगत कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

