महंत श्री बिट्टा जी (बाहु फोर्ट मंदिर) ने भक्ति भजन बावे वाली दे जयकारे जारी किया
जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। माँ काली बावे वाली मंदिर जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में बाहु किला मंदिर के महंत श्री बिट्टा जी द्वारा बावे वाली दे जयकारे नामक एक भक्ति भजन एल्बम जारी किया गया।
सर्वोच्च देवी माता बावे वाली को समर्पित यह भजन अमन शर्मा द्वारा गाया गया पहला भक्ति गीत है जो पहले विभिन्न संगीत वीडियो में एक मॉडल और अभिनेता के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने भजन की कुछ भावपूर्ण पंक्तियाँ भी लाइव प्रस्तुत कीं जिससे संपूर्ण भक्ति अनुभव में एक मनोरम और आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी स्पर्श जुड़ गया।
एल्बम में गायक के रूप में अमन शर्मा हैं, संगीत डॉ. वी. कैथ का है, गीत मुनीश जम्मू वाला का है और वीडियो निर्देशन केके मल्होत्रा का है निर्माता: महंत बिट्टा हैं। भजन को यूट्यूब पर मां बावे वाली रिकॉर्ड्स प्रेजेंट्स के बैनर तले जारी किया गया है। इस अवसर पर मां बावे वाली रिकॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक साहिल महाजन और पंडित कुलदीप शर्मा भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

