एनएच चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों के पुनर्वास की मांग

WhatsApp Channel Join Now
एनएच चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों के पुनर्वास की मांग


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने रविवार को सरकार से सतवारी और नई बस्ती इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना से प्रभावित दुकानदारों का उचित पुनर्वास सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

यहां प्रभावित दुकानदारों से बातचीत करते हुए कविंद्र ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि उपरोक्त परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है और इसे रोका या स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है, लेकिन साथ ही एनएच चौड़ीकरण के तहत आने वाले स्थानों पर अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों का पुनर्वास किया जाना चाहिए। सदियों से चली आ रही परियोजना भी सरकार की जिम्मेदारी है और इसलिए शीर्ष पर बैठे लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रभावित लोगों में से कोई भी अपनी आजीविका न खोए। उन्होंने सरकार को वैकल्पिक दुकानें उपलब्ध कराकर दुकानदारों को स्थानांतरित करने की सलाह दी क्योंकि प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त दुकानें बनाने की गुंजाइश लगभग असंभव है।

गौरतलब है कि प्रभावित दुकानदारों ने कुछ समय पहले भाजपा के कद्दावर नेता से संपर्क किया था और उन्हें उस कठिनाई से अवगत कराया था जिसका उन्हें सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनकी दुकानें राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत आ गई हैं। कविंद्र ने आने वाले दुकानदारों को संबंधित हलकों के समक्ष उनके मुद्दे को उजागर करने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story