रेड्डी, सूद ने एम ए स्टेडियम का दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारी जांची
जम्मू, 24 सितंबर िहस केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, सह-प्रभारी आशीष सूद और अन्य भाजपा नेताओं ने मंगलवार को जम्मू के एमए स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों की समीक्षा की। जी. किशन रेड्डी, आशीष सूद और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां रैली होनी है। नेताओं ने रैली की व्यवस्थाओं, सुरक्षा उपायों और सार्वजनिक सुविधाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि तैयारियों में कोई कमी न रहे और लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी जम्मू, सांबा, उधमपुर और कठुआ जिलों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इन जिलों में चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर 2024 को होगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और पूरे जम्मू-कश्मीर से लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जी. किशन रेड्डी ने कहा कि हम डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं, लोगों का समर्थन हमें मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर की जनता को पूरा भरोसा है कि भाजपा ही जम्मू-कश्मीर के सपनों को पूरा कर सकती है। यह देश का दुर्भाग्य है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में हमें राहुल गांधी जैसा अज्ञानी और नासमझ नेता मिला है। राहुल गांधी ना सिर्फ देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की सभ्यता, संस्कृति, सनातन और हमारी विरासत को बदनाम करने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी को इतनी समझ तो होनी ही चाहिए कि राज्यपाल या उपराज्यपाल किसी भी राज्य में उसी राज्य के नहीं होते हैं। किशन रेड्डी ने उन्हें पढ़कर आने की नसीहत दी। कांग्रेस पार्टी का काम झूठ फेलाना है, भोली-भाली जनता को बरगलाना, बेबुनियादी बातें करना, लोगों को लालच देना और जालसाजी करके जनता को भ्रम में डालना, यही इनकी सोच है-यही इनकी नीति है। राहुल गांधी का ये कहना कि राजा जनता से दूरी बना कर रहता है। ये सीधे तौर पर राजा हरी सिंह की जयंती पर उनका अपमान है और उनके द्वारा किए गए शासन का अपनाम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।