किश्तवाड़ में निर्माणाधीन 850 मेगावाट रतले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को लेकर एक गंभीर और चिंताजनक मामला आया सामने
किश्तवाड़, 20 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में निर्माणाधीन 850 मेगावाट रतले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को लेकर एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। इस बड़े पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे करीब 29 कर्मचारी आतंकी गतिविधियों या फिर अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े पाए गए हैं। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रतले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की अथॉरिटी को औपचारिक रूप से चिट्ठी लिखी है। पुलिस ने पत्र के जरिए इन संदिग्ध कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने, उनकी गहन जांच कराने और प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
इससे पहले इस मुद्दे को भाजपा नेता और किश्तवाड़ से विधायक शगुन परिहार ने भी सार्वजनिक तौर पर उठाया था। उन्होंने बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में ऐसे संदिग्ध लोगों की मौजूदगी को सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया था और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
फिलहाल, इस पूरे मामले पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारियों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया और सख्त की जाएगी ताकि किसी भी तरह की आतंकी या आपराधिक साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

