राष्ट्रीय बजरंग दल जम्मू कश्मीर के प्रत्येक जिला में चलाएगा सक्रिय भर्ती अभियान-प्रणव शर्मा
कठुआ, 12 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल जम्मू कश्मीर के प्रदेश महामंत्री प्रणव शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर की राष्ट्र भक्त युवा शक्ति को जागृत कर देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा हेतु संगठित करने का काम करेंगे।
शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर को नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त करने हेतु समाज में व्यापक जागरण करेंगे। गौ माता की रक्षा हेतु प्रत्येक गांव में गौ रक्षा समितियां का गठन करेंगे। हिंदू बहन बेटियों को आत्मरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देंगे। राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश के उच्च अधिकारियों का एक दल शीघ्र बनी का दौरा करेगा जिसमें सैकड़ो युवाओं को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलवाकर त्रिशूल धारण करवाए जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की दांडी गुड्डू में गौवंश की हत्या को लेकर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए अन्यथा जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर ऐसे तत्वों की पहचान की जाए जो समाज को लड़ाकर कठुआ और प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं ऐसे नापाक तत्वों को ढूंढ कर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।