बालात्कार के आरोपी के अलावा आवारागर्दी करने वाले युवक पुलिस ने दबोचे



सांबा, 13 मार्च (हि.स.)। गत वर्ष के एक बालात्कार मामले के आरोपी के अलावा पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनीष शर्मा पुत्र राज कुमार निवासी बैन सांबा, अभिषेक अत्री पुत्र स्वर्गीय दयाल पार्षद निवासी सांबा, विशाल बिलोरिया पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सांबा, अंशु प्रभल पुत्र अशोक कुमार निवासी सांबा, नीरज नाग्याल पुत्र जनक राज निवासी सांबा और पंकज पडवाल पुत्र अशोक कुमार निवासी सांबा के रूप में हुई है। इनमें मनीष शर्मा बालात्कार का आरोपी है जो गत वर्ष जुलाई माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने इसके विरुद्ध मामला दर्ज किया था जिसे दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।

वहीं, अन्य पकड़े गए व्यक्तियों को हेरोइन ('चिट्टा') - संक्रमित-हॉटस्पॉट में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाया गया और संबंधित कानून के तहत आवारागर्दी के लिए पकड़ा गया है। पुलिस ने कानून के आधार पर इन पर भी कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story