रणविजय सिंह ने जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की

WhatsApp Channel Join Now
रणविजय सिंह ने जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की


जम्मू, 6 जनवरी (हि.स.)। महाराजा हरि सिंह जी के परपोते रणविजय सिंह ने जम्मू रेलवे डिवीजन के ऐतिहासिक उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के विकास और राष्ट्रीय ढांचे में एकीकरण के लिए एक बड़ा बदलाव बताया।

रणविजय सिंह ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण का प्रतीक है। उन्होंने चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और अंजी खाद पुल को आधुनिक भारत की इंजीनियरिंग क्षमता का अद्भुत उदाहरण बताते हुए उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक को प्रगति और एकता का प्रतीक कहा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह रेल लिंक व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा और जम्मू-कश्मीर को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। रणविजय सिंह ने भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में पीएम मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और इसे क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रगति का महत्वपूर्ण आधार बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story