राणा ने जन शिकायतों के समयबद्ध निवारण का दिया आश्वासन
जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी, पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने जम्मू स्थित सिविल सचिवालय में कई प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी चिंताओं और शिकायतों को सुना।
संवाद के दौरान मंत्री ने पीएचई दैनिक वेतनभोगी संघ के प्रतिनिधियों, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (आई एंड एफसी) विभाग से जुड़े ठेकेदारों, सामाजिक वानिकी विभाग के कर्मचारियों और आम जनता सहित विभिन्न हितधारकों की बातों को धैर्यपूर्वक और ध्यानपूर्वक सुना। पीएचई दैनिक वेतनभोगी संघ के प्रतिनिधियों ने सेवाओं के नियमितीकरण, लंबित वेतन की रिहाई और अन्य सेवा संबंधी चिंताओं को उठाया। आई एंड एफसी विभाग के ठेकेदारों ने समय पर भुगतान, निविदा प्रक्रियाओं और विकास कार्यों के सुचारू निष्पादन से संबंधित मुद्दों को सामने रखा।
सामाजिक वानिकी विभाग के कर्मचारियों ने मंत्री को जमीनी स्तर पर आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया और वानिकी एवं संरक्षण गतिविधियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। कई प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों ने पेयजल आपूर्ति, बाढ़ नियंत्रण और शमन उपायों, वन संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन तथा मंत्री के पोर्टफोलियो के अंतर्गत आने वाले अन्य क्षेत्र-विशिष्ट मुद्दों से संबंधित शिकायतों को भी उजागर किया।
सभी प्रतिनिधिमंडलों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए राणा ने कहा कि उठाए गए प्रत्येक मुद्दे की योग्यता के आधार पर जांच की जाएगी और समयबद्ध तरीके से उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों पर तत्काल ध्यान देने और उनके शीघ्र निवारण के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर देते हुए राणा ने कहा कि प्रशासन एक उत्तरदायी और जन-केंद्रित प्रणाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां कार्यबल और आम जनता दोनों की वैध मांगों को कुशलतापूर्वक और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

