रामबन के निवासियों ने 4 बच्चों की लापता मां का पता लगाने के लिए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की
बनिहाल, 11 अक्टूबर हि.स.। रामबन के निवासियों ने जिले के मुख्य बाजार हल्ला, जटगली, शांड्री, घारी और कुमैत गांवों सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला और सलेशा देवी और उसके चार बच्चों के लिए न्याय की मांग की।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सलेशा देवी (38) पत्नी जीवन सिंह निवासी राजगढ़ एक महीने से अधिक समय से लापता है लेकिन रामबन पुलिस अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं दे पाई है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सलेशा देवी को शीघ्र अति शीघ्र ढूंढ निकाला जाये ताकि उसके पति व चार बच्चों को न्याय मिल सके। उन्होंने पीड़िता और उसके चार मासूम बच्चों के लिए तुरंत न्याय की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।