जिला पुलिस रामबन ने डीपीएल रामबन में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया
रामबन 16 दिसंबर(हि.स.)। रामबन जिला पुलिस रामबन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज जिला पुलिस लाइन्स डीपीएल रामबन में हुआ। इसका उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें स्वस्थ एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट का उद्घाटन एडीसी रामबन वरुणजीत चरक ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त एसपी रामबन मुजीब-उल-रहमान डीएसपी मुख्यालय रामबन विकार यूनुस भट डीएसपी ऑपरेशंस मनीषा कुमारी एसएचओ रामबन इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और जिला पुलिस रामबन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यह टूर्नामेंट एसएसपी रामबन अरुण गुप्ता-जेकेपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में आयोजित किया जा रहा है और इसका समन्वय डीएसपी डीएआर रामबन कुलदीप कुमार और आरआई डीपीएल रामबन इंस्पेक्टर संजय मनहास द्वारा किया जा रहा है। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग डीवाईएसएस रामबन के कर्मचारी टूर्नामेंट के सुचारू संचालन में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। आज खेले गए प्रतिस्पर्धी मैचों की श्रृंखला के बाद टीम एफबी स्पोर्ट्स बनिहाल ने टीम एफसी रामबन को हराया जबकि टीम अल्फास बनिहाल ने टीम ग्रीन हिल्स गांधारी को हराया।
परिणामस्वरूप दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जो कल 17-12-2025 को डीपीएल रामबन में खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

