रामबन पुलिस ने बच्चों को भारत दर्शन यात्रा पर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 4 दिसंबर (हि.स.)।

रामबन के दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों के सपनों को पंख देते हुए पुलिस ने उन्हें भारत दर्शन शैक्षणिक यात्रा पर रवाना किया। इस पहल के माध्यम से बच्चों को देश के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि उनमें राष्ट्र की विविधता और एकता के प्रति जागरूकता बढ़ सके। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस यात्रा से उनके व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और ज्ञान में वृद्धि होगी। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story