रामबन पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपी को किया गिरफतार
रामबन, 07 जनवरी (हि.स.)।
रामबन पुलिस ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 2013 से फरार चल रहे एक आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। फरार संदीप कुमार जो मक्खन लाल का पुत्र और जम्मू जिले के इंदेरा नगर का निवासी है और इससे 5 जनवरी 2026 को नरवाल जम्मू से रामबन जिला पुलिस की एएसआई रविंदर कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक समर्पित पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
आरोपी पुलिस स्टेशन रामबन में धारा 407 420 और 120-बी आरपीसी के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 57 2013 में वांछित था। निरंतर प्रयासों के बावजूद वह लगभग 12 वर्षों तक फरार रहा। इस संबंध में रामबन के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनके खिलाफ धारा 335 बीएनएसएस के तहत वारंट जारी किया था। यह गिरफ्तारी रामबन पुलिस द्वारा फरार अपराधियों को पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
यह सफल गिरफ्तारी कानून से बचने की कोशिश करने वाले अपराधियों का पता लगाने में जिला पुलिस की पेशेवर प्रतिबद्धता निरंतर कार्रवाई और प्रभावी समन्वय को दर्शाती है। रामबन पुलिस अपने दृढ़ संकल्प को दोहराती है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

