रमन भल्ला बुधवार को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल

WhatsApp Channel Join Now
रमन भल्ला बुधवार को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल


जम्मू, 10 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा सभा चुनाव के तीसरे फेस की नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर को है, जिसके चलते कांग्रेस के आर एस पुरा जम्मू साउथ से उम्मीदवार रमन भल्ला आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए मंगलवार तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि सतवारी चौक से लेकर आरएसपुरा तक पहले एक भव्य रोड शो किया जाएगा और उसके बाद आरएस पुरा पहुंचकर रमन भल्ला अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

उन्होंने कहा की रमन भल्ला की लोकप्रियता को देखते हुए सतवारी से लेकर आरएस पुरा तक जगह-जगह लोग उनका स्वागत करेंगे और पूरे मार्ग को झंडो बैनर होर्डिंग से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र भरने से पहले एक तरह का शक्ति प्रदर्शन होगा। सतीश ने बताया कि सुबह 9:30 बजे कार्यकर्ता व पार्टी के वरिष्ठ नेता सतवारी चौक में जमा होंगे और फिर वहां से आरएस पुरा की तरफ रैली की शक्ल में आगे बढ़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story