राष्ट्र का निर्माण विषय पर रैली आयोजित
कठुआ, 22 अगस्त (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन के रेड रिबन क्लब और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने “राष्ट्र का निर्माण“ विषय पर रैली का आयोजन किया। रैली में कॉलेज के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और देश के युवाओं के बीच एकता और एकजुटता की भावना पैदा करने के लिए नारे लगाए।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि युवा हमेशा देश के विकास के लिए चुपचाप काम करेंगे और खतरे में अपने साथी भारतीयों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को यह भी प्रेरित किया कि आज के युवा कल के नेता, विचारक, निर्माता और नवप्रवर्तक बनेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी (रेड रिबन क्लब) डॉ. बलबिंदर सिंह की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह, प्रोफेसर अनूप श्रमा, डॉ मुनीषा देवी, डॉ शालू रानी और प्रोफेसर मनु सैनी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।