महाराजा हरि सिंह की 129वीं जयंती के उपलक्ष पर शहर में विशाल रैली आयोजित
कठुआ, 23 सितंबर (हि.स.)। कठुआ राजपूत सभा के बैनर तले महाराजा हरि सिंह की 129वीं जयंती के उपलक्ष पर शहर में विशाल रैली का आयोजन किया गया।
सोमवार को महाराजा हरि सिंह के 129वें जन्म दिवस पर कठुआ शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कठुआ राजपूत सभा, एक्स सर्विसमैन वेलफेर सहित कई संस्थाओं ने महाराजा हरि सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कठुआ राजपूत सभा के बैनर तले रामलीला मैदान से रैली की शुरुआत की गई और शहर के शहीदी चौक, कॉलेज मार्ग, परशुराम चौक से होते हुए वापस रामलीला मैदान पर पहुंची। ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली गई जिसमें युवा महिलाओं ने महाराजा हरि सिंह अमर रहे के नारे लगाए। कठुआ राजपूत सभा के सदस्यों ने बताया कि महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस पर छुट्टी की मांग को लेकर सभी ने एकजुट होकर प्रयास किया था और छुट्टी मंजूर भी हुई थी। सभा के सदस्यों ने महाराजा हरि सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया और जम्मू कश्मीर को भारत के साथ विलय किया।
उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज में फैली बुराइयों को दूर किया जिसमें बाल विवाह तथा दहेज प्रथा प्रमुख बुराइयां थी। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने अगर सही समय पर सही फैसला नहीं लिया होता। तो आज जम्मू कश्मीर पाकिस्तान के साथ होता और उन्हीं के फैसले के कारण आज जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने जम्मू कश्मीर के लिए जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।