विधायक डॉ. राजीव भगत ने 38 लाख रुपये की लघु नहर के उन्नयन का शुभारंभ किया
जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)। विधायक डॉ. राजीव भगत ने 38 लाख रुपये की लघु नहर के उन्नयन का शुभारंभ किया और बिश्नाह को 'आदर्श निर्वाचन क्षेत्र' बनाने का संकल्प लिया। कृषि अवसंरचना को सुदृढ़ करने और किसान समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने आज बिश्नाह पुलिस स्टेशन से देवली टिब्बा तक फैली लघु नहर के सुधार और उन्नयन कार्य का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया।
आरडी 0 से 3000 मीटर तक फैले इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के लिए 38.00 लाख की अनुमानित लागत से मंजूरी दी गई है। सिंचाई की इस महत्वपूर्ण पाइपलाइन का व्यापक स्तर पर लाइनिंग और जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसका उद्देश्य जल रिसाव को रोकना और देवली टिब्बा के अंतिम छोर के कृषि क्षेत्रों को पर्याप्त और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
उद्घाटन के दौरान डॉ. राजीव के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग जम्मू के कार्यकारी अभियंता राजेश गुप्ता और उनकी तकनीकी टीम उपस्थित थी। विधायक ने स्थल का गहन निरीक्षण किया और विभाग को कार्य की उच्चतम गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए ताकि सिंचाई के चरम मौसम के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

