राजन ने नवरात्रि उत्सव की पूर्व संध्या पर मांसाहारी उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 2 अक्टूबर (हि.स.)। सर्व शक्ति सेना जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष राजन गुप्ता ने पवित्र नवरात्रि उत्सव के दौरान मांसाहारी उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। अपने बयान में उन्होंने इस हिंदू त्योहार के महत्व पर जोर दिया जिसे पूरे क्षेत्र में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

राजन ने नगर आयुक्त और जिला अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे त्याैहार की अवधि के दौरान हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए इस प्रतिबंध को लागू करने में तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसा कदम न केवल हिंदुओं के सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करेगा बल्कि नवरात्रि की पवित्रता को भी बनाए रखेगा।

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि त्याैहार के दौरान पर्यावरण आध्यात्मिक रूप से शुद्ध रहे और ऐसी गतिविधियों से मुक्त रहे जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story