मौसम विभाग श्रीनगर ने 23 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की भविष्यवाणी की
श्रीनगर 17 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम विभाग श्रीनगर ने गुरुवार को 23 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।
हालांकि मौसम विभाग ने किसानों को कटाई, कटी हुई फसलों का सुरक्षित भंडारण और अन्य कृषि कार्य जारी रखने की सलाह दी है लेकिन साथ ही पर्यटकों और ट्रेकर्स से 24 और 25 अक्टूबर के दौरान अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाने का आग्रह किया है। मौसम विभाग ने कहा कि 17 और 22 अक्टूबर को आमतौर पर शुष्क मौसम रहेगा। इसी बीच 23 अक्टूबर को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। इसमें आगे कहा गया है कि 24 और 25 अक्टूबर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।