रैना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, मोदी सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं
जम्मू, 17 नवंबर (हि.स.)। पार्टी कार्यकर्ताओं पर हर घर तक पहुंचने पर जोर देते हुए, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने उनसे सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और मेगा विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कहा। वह पार्टी मुख्यालय, जम्मू में महासचिव अशोक कौल और महासचिव विबोध गुप्ता के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों, प्रभारियों, सह-प्रभारियों और मोर्चा अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
रैना ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में बूथ और पंचायत स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और पार्टी नेता प्रत्येक कार्यक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से, पार्टी कैडर को नरेंद्र मोदी सरकार के सुशासन, मेगा विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम सौंपा गया है। रैना ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा का ग्राफ बहुत ऊंचा है, लेकिन फिर भी हममें से प्रत्येक को लोगों को यह एहसास कराने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे कि यह केवल भाजपा ही है, जिसे देश और इसकी लगभग 140 करोड़ की आबादी की वास्तविक चिंता है।
अशोक कौल ने प्रत्येक अध्यक्ष और जिला प्रभारी से यूटी में बूथ स्तर पर चल रहे बूथ जन संवाद अभियान कार्यक्रमों में प्रगति और जनता की प्रतिक्रिया से संबंधित विवरण मांगा। वहीं विबोध गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र प्रथम और स्वयं अंतिम यह भाजपा का मार्गदर्शक सिद्धांत है और इसे सिर्फ एक नारा बनकर नहीं रह जाना चाहिए बल्कि इसे हर कार्य और कार्यक्रम में अपनाने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।