जन-अनुकूल, विकासोन्मुखी बजट के लिए पीएम मोदी के आभारी: रैना

जन-अनुकूल, विकासोन्मुखी बजट के लिए पीएम मोदी के आभारी: रैना
WhatsApp Channel Join Now


जन-अनुकूल, विकासोन्मुखी बजट के लिए पीएम मोदी के आभारी: रैना


जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अंतरिम बजट मिलने पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी को सशक्त बनाएगा क्योंकि इसका मुख्य फोकस युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों पर है। ये वर्ग भारतीय जनसंख्या का एक बड़ा प्रतिशत बनाते हैं। रैना ने कहा, लोगों के अनुकूल और विकासोन्मुखी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट बनाते समय सभी को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है और कहा कि यह 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन को पूरा करने के लिए देश के भविष्य के निर्माण का भी बजट है।

उन्होंने कहा कि बजट युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का भी प्रतिबिंब है। इस बजट के तहत रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे देश के युवाओं को नौकरी के रास्ते मिलेंगे। बजट के प्रावधानों से देश भर में ट्रेन से यात्रा की सुविधाएं भी बढ़ेंगी। आवास योजना को जारी रखते हुए आयुष्मान भारत योजना गरीबों और योग्य लोगों तक पहुंचेगी और लाभार्थियों की संख्या बढ़ेगी। बजट में घोषित आयकर छूट योजना से मध्यम वर्ग के करीब एक करोड़ लोगों को मदद मिलेगी, जिससे इस वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story