भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने जम्मू में नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने जम्मू में नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को किया सम्मानित


जम्मू, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने सोमवार को जम्मू में नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को सम्मानित किया और कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद जल्द ही विपक्ष के नेता का चयन किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग जिन्हें पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ने कहा कि वे इस मुद्दे पर नवनिर्वाचित विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेताओं को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।

रैना के नेतृत्व में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, सांसद जुगल किशोर और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सत पॉल शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को चुनरी और फूल भेंट कर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story