रैना ने सार्वजनिक रैली को संबोधित किया
जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। जम्मू संभाग की तरह कश्मीर में भी मोदी लहर दिखने लगी है। मंगलवार को अनंतनाग जिला के शंगुस में आयोजित भाजपा की सार्वजनिक रैली में बड़ी संख्या में लोग देखने को मिले। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस रैलीको संबोधित किया। रैना ने कहा कि जम्मू और काशीर के लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत सम्मान और प्यार है। उन्होंने कश्मीर घाटी में कई विकास कार्यों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुज्जर-बकरवालों को उनका लंबे समय से लंबित अधिकार दिलाया। उन्होंने कहा कि नेकां, कांग्रेस सरकार ने उनका शोषण किया और उनके संसाधनों को लूटा, कभी उनके सच्चे सशक्तिकरण की परवाह नहीं की, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें 'लालकिला' से उच्च सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इन दोनों समुदायों के सभी मौजूदा अधिकारों की रक्षा करते हुए उन्हें उनका अधिकार दिया।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में ओबीसी को उनके अधिकार मिले, लेकिन जम्मू-कश्मीर की सरकारों ने कभी भी उनके अधिकारों की परवाह नहीं की और दशकों तक उनका शोषण करती रही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सुनिश्चित किया कि जम्मू-कश्मीर में रेल नेटवर्क विकसित हो, जिससे लोग समृद्ध होंगे और व्यापार फल-फूल सकेगा। उन्होंने कहा कि जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है तब से जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को अधिकार दिया, घर दिया, छात्रों को छात्रवृत्ति दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।