30 दिसंबर से 1 जनवरी तक कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 26 दिसंबर (हि.स.)। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहने से से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक कश्मीर में आमतौर पर सूखा मौसम रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, नए साल की शाम के आसपास बारिश हो सकती है और 29 दिसंबर को ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story